भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
छोटे-छोटे नाम / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:05, 9 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामकुमार कृषक |अनुवादक= |संग्रह=स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
छोटे-छोटे नाम
नाम के आखर बड़े-बड़े
आदमक़द चेहरे
चौराहों पर आ हुए खड़े !
रंग-ढंग कैसा
कैसी मुस्कानें हरी-भरी
आँख मारती
आँखों बैठी बेपर लालपरी,
और नाक पर बैठे
उठनेवाले हाथ, जुड़े !
डील-डौल ऐसा
अन्धों की आँखें देख फटें
फ़ौलादी टाँगों के बूते
बरसों नहीं हटें,
विज्ञापन हैं निरे
कहें क्या इनसे कौन भिड़े !
16-11-1976