भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम करना / नाज़िम हिक़मत / शुचि मिश्रा

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:57, 11 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नाज़िम हिक़मत |अनुवादक=शुचि मिश्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे नमक के साथ रोटी खाना
ठीक ऐसा ही है तुम्हें प्रेम करना

ज्वर में जागना
और चेहरे पर मारना पानी की धार

ऐसा पार्सल
जिसपर नाम हो न पता
चौकन्ना होकर खोलना उत्सुकता से

जैसे
समुद्र पर उड़ना
पहली बार

अपने शहर
इस्तामबुल पर साँझ गहराना
शनैः शनैः

तुम्हें प्रेम करना;
ऐसा कहना कि
ज़िन्दा हूँ मैं !

अँग्रेज़ी से अनुवाद : शुचि मिश्रा