भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पतझर / विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ / वरयाम सिंह
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:11, 19 जनवरी 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ |अनुवादक=वर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पतझर के ठगों की सभा
ठगों के पतझर के विचार
चोटियाँ बनाती हुई हवा के बीच
किरणों की नींद ।
हवा में आर्तनाद फेंकते
विवेक के होठ ।
नदी के पानी का रुकना
बिछना मोटे कपड़े के जैसे बर्फ़ीले रास्ते का ।
अनुमान लगाती तीन लड़कियाँ —
कौन-सा छोकरा
किसका ?
उड़ते हुए कबूतर
आख़िर उनकी उम्र भी क्या !
हर जगह क्षीण पड़ती छाया,
मेरी ओर बढ़ती आती बाड़,
ओ नहीं !
—
मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह