भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
योजनाओं का शहर-8 / संजय कुंदन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:00, 12 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय कुंदन |संग्रह= }} <Poem> योजनाओं में नागरिक की प...)
योजनाओं में नागरिक की परिभाषा तय कर दी गई थी
निश्चित कर दी गई थी उनकी संख्या
परिन्दों की भी गणना हो गई थी
एक बार राजकीय काफ़िले के ऊपर
मंडराने लगे ढेर सारे प्रवासी पक्षी
उनका हुलिया अलग था
योजनाओं में वर्णित चिड़ियों से
चिन्तित हुए सभासद
घबराए योजनाकार
एक चिड़ीमार को आदेश दिया गया
कि वह बाहरी पक्षियों के आगमन पर
रोक लगाने की योजना तत्काल तैयार करे।