भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उस पार / मनीष यादव

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:05, 2 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष यादव |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे सामने नदी के दूसरे तट पर
प्रतिदिन साँझ को उसे देखता हूँ

उकता चुके मन से
जैसे बैठ जाती है वो हर रोज़

साँझ की लालिमा के गोते लगाते ही
कूदकर तैर जाना चाहती है
और आ जाना चाहती है इस पार!

वह तैरना जानती थी
पर नहीं तैर पाई मन के बोझ को लेकर

धरती से सटे नम रेत में
जैसे उग जाती है कोई दुर्लभ घास.
वैसे ही अंतिम आस लिए दे रही थी आख़िरी पुकार अपने प्रेमी को

नदी के पार भागा उसका प्रेमी मैं नहीं था ,
और न ही था मैं उसके अगहन मास के विवाह का दु:ख।

मैं था तो सिर्फ
हर शाम उसके सोहर के गीतों को सुनने वाला
नदी के इस किनारे बैठा मौन दर्शक

अब वह नहीं आती किसी साँझ को
निश्चित ही उसका विवाह संपन्न हो चुका!

मेरे मन का कौतूहल
मुझे उस पार जाने को कहता है
पर मैं तैरना नहीं जानता!

हम दोनों
अपने हिस़्से के भ्रम को जीते रहे
पर कभी हमने अपने मिलन के लिए
कोई नाव नहीं बनाई..
 
क्योंकि हम उस प्रेम में थे
जिसमें एक दूसरे को जानते तो नहीं ,
किंतु समझते थे नदी नहीं पार कर पाने का दु:ख।