भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
लोहा / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 21 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=मोहन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
कल रात स्वप्न में
मैंने एक
भयँकर तूफ़ान देखा
एक पाड़ भी
उसकी चपेट में आया
सारी सलाखें उखड़ गईं
जो सख़्त लोहे की थीं
लेकिन
जो कुछ
लकड़ी का था
वह झुका और कायम रहा।
(1953)
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल