भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और मैं हमेशा सोचता था / बैर्तोल्त ब्रेष्त / मोहन थपलियाल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 21 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=मोहन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और मैं
हमेशा सोचता था —

एकदम
सीधे-सादे शब्द ही
पर्याप्त होने चाहिए

मैं जब कहूँ
कि चीज़ों की
असलियत क्या है
प्रत्येक का दिल
छलनी हो जाना चाहिए

कि धँस जाओगे
मिट्टी में एक दिन
यदि ख़ुद नहीं खड़े हुए तुम
सचमुच,
तुम देखना एक दिन ।

(1953-56)

मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : मोहन थपलियाल