भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब आंगन में गोरैया नहीं आती / दीपा मिश्रा
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:37, 23 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीपा मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब आंगन में गोरैया नहीं आती
पता नहीं क्यों रूठ गई
पानी दाना कटोरी लेकर बैठी हूं
कहां चली गई
वह सुंदर छोटी सी चिड़िया
जिसकी प्यारी बोली
सुबह-सुबह पूरे आंगन को
जगा देती थी
जीवन का नया संदेश देती थी
क्या हमने ही उसे खत्म कर दिया
क्या यह हमारी ही गलती है
शायद हां
हमने ही छीन लिए उससे
खेत खलिहान पुआल
सब कुछ जिसके इर्द-गिर्द
वह फुदकती रहती थी
दाना तिनका चुगती रहती थी
अब वह कैसे आएगी
सोचना पड़ेगा मिलकर
तभी शायद हम अपने आंगन में
जीवन का वह नन्हा रूप
फिर से पा सकेंगे