भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुल / वीत्येज़स्लव नेज़्वल / शारका लित्विन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 30 मई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीत्येज़स्लव नेज़्वल |अनुवादक=श...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसात में ब्लतवा कीचड़ भरी और मैली है
हमारी मुलाक़ातें
आदत बन चुकी हैं
और ग्लानि से भर चुकी हैं

तुम तंग पुल पर चल रही हो
तीन बार हम एक-दूसरे से कतराये

आज हम मिलेंगे शायद
लम्बे वियोग के बाद लम्बी विदाई

तुम्हारा पहला प्यार
किसी पंछी की चीख़ की तरह
और आज की बारिश जैसे हमारा प्यार

पुल डूब रहा है
हम उसको याद नहीं करेंगें
इसलिए आज हम अपनी-अपनी ओर चले जाएँगे ।

मूल चेक भाषा से अनुवाद : शारका लित्विन