भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वीत्येज़स्लव नेज़्वल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वीत्येज़स्लव नेज़्वल
Vitezslav-nezval.jpg
जन्म 26 मई 1900
निधन 06 अप्रैल 1958
उपनाम Vítězslav Nezval
जन्म स्थान बिस्कॉपकी, आस्ट्रिया-हंगरी
कुछ प्रमुख कृतियाँ
अद्भुत्त जादूगर (1922, लम्बी कविता), स्वांग ( 1924,कविता-संग्रह), गुलाब का नन्हा बाग़ीचा (1926), एडीसन (1928), समय के संकेत (1930), वापसी-टिकट (1933), भगवान और रूमाल के संग (1933), बारिश की उँगलियों में प्राग (1936), शहर से पाँच मिनट दूर (1939, देशभक्ति के गीतों का संग्रह) आदि क़रीब तीस कविता-संग्रह।
विविध
बचपन में ही पियानोवादक बन गए कवि नेज़्वल ने प्राग के कार्वल विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र का अध्ययन किया। 1919 से 1921 के बीच कविताएँ लिखना शुरू किया। 1921 में अवांगर्द कवियों के देव्यातसिल आन्दोलन से जुड़ गए। 1924 में चेकस्लोवाकियाई कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने। पेरिस में उनकी मुलाक़ात दो बड़े फ़्रांसीसी कवियों एलुआर और ब्रेतोन से हुई। 1935 में उन्होंने चेक भाषा के व्यंग्य कवियों का एक ग्रुप बनाया, लेकिन 1938 में इस ग्रुप को भंग कर दिया। रैम्बो, एलुआर (फ़्रांसीसी), हेनरी हाइने (जर्मन) ऐर अलिकसान्दर पूशकिन की कविताओं का चेक भाषा में अनुवाद किया।
जीवन परिचय
वीत्येज़स्लव नेज़्वल / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

कवि को याद करते हुए एक कविता