भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे ही लिए तो / रणजीत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 1 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रणजीत |अनुवादक= |संग्रह=कविता-समग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम जो मेरे सपनों में घिर-घिर आती हो
तुम जो मेरी संज्ञा में तिर-तिर जाती हो
तुम जो मेरे सून-सबेरे साधों से भर जाती हो
तुम जो मेरी रीती रातों में चन्दा धर जाती हो
मैं तुम्हारे ही लिए तो लिख रहा हूँ।
तुम जो रस्मों के बुर्के में बंद खड़ी हो
तुम जो नैतिक बाँधों में निस्पंद पड़ी हो
तुम जो अपनी दासता को
धर्म समझे सह रही हो
तुम जो अपने ही हनन को
त्याग भ्रम से कह रही हो
मैं तुम्हारे ही लिए तो लिख रहा हूँ।