भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मुहब्बत का असर देखो / अर्चना अर्चन

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 3 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना अर्चन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ रौशन मेरे चारों तरफ है किस कदर देखो
सुनो जानां, ज़रा अपनी मुहब्बत का असर देखो

दिखेंगे पास तुमको आसमां के चांद तारे भी
कभी महबूब की आंखों में आंखें डालकर देखो

यही तो शर्त थी उसकी नज़र हमसे मिलाने की
कि जब मेरी तरफ देखो दिलो जां हारकर देखो

तिरे रूठे से मुरझाए चमन, वीरान हो बस्ती
बड़ा बेरंग-सा लगने लगे सारा नगर देखो

कहा सौ-सौ दफा मैंने मेरे नज़दीक मत आना
हुआ उसपे हमारी बात का ना कुछ असर देखो

यकीनन दूर जाती है मगर फिर लौट आती है
कहीं ज़्यादा है तुझसे बावफा ये रहगुज़र देखो

हमें सच की तमन्ना है हमें खाहिश उजालों की
न जाने खत्म होगा अब कहाँ अपना सफर देखो