Last modified on 3 जुलाई 2023, at 23:06

ज़िंदगी रोज़ आज़माती है / अर्चना अर्चन

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:06, 3 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अर्चना अर्चन |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बस यही बात दिल दुखाती है
ज़िंदगी रोज़ आज़माती है

रौशनी का शरफचरागों को
जल रही है मगर, वह बाती है

आपकी याद जबसे रूठ गई
शाम तनहा ही बीत जाती है

हिज्र की धूप में तपी उल्फत
चांदनी रात में नहाती है

उसके वादे हैैं सियासी वादे
चार ही दिन में भूल जाती है

दिन मुसाफिर है कब कहाँ ठहरा
रात कैसी हो, बीत जाती है

मौत बेशक दगा नहीं करती
जिंदगी कब वफा निभाती है

बाग सूने, थमे-थमे झूले
माइ लोरी कहाँ सुनाती है

मुद्दतों डाकिया नहीं देखा
उनका पैगाम है, न पाती है

इश्क तो नाम है मसाइल का
देर से बात समझ आती है