भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
स्नेह / जया आनंद
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:05, 17 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जया आनंद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
स्नेह है
एक शुद्ध भाव
एक तरंग पर
तैरती दो नाव
कभी अधिकार
कभी कर्तव्य
कभी साहचर्य
कभी अपेक्षा
पर इन सबसे ऊपर
एक शुभ इच्छा
कि तुम जहाँ रहो
खुश रहो
दुख तुम्हें छुए भी नहीं
और कभी तुम्हारे हृदय की
अनगिनत स्मृतियों में
एक मेरा भी नाम हो!