भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार और तकरार तुम्हीं से / सत्यम भारती
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:19, 30 जुलाई 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सत्यम भारती |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्यार और तकरार तुम्हीं से
फिर-फिर है मनुहार तुम्हीं से
पतझड़ मन का दूर करे जो
गुलशन और बहार तुम्हीं से
तुम तक ही मेरी कविताएँ
ग़ज़लों का विस्तार तुम्हीं से
सारी दुनियाँ तुममें दिखतीं
मेरा है संसार तुम्हीं से
सपने,ख़ुशबू,बादल,जुगनू
सबका कारोबार तुम्हीं से