भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रात का फूल / उदय प्रकाश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:47, 10 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उदय प्रकाश |अनुवादक= |संग्रह=अबूत...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
एक फूल
रात की किसी अन्धी गाँठ में
घाव की तरह खुला है
किसी बंजर प्रदेश में
और उसके रंग में जादू है
टूटती हुई गृहस्थी,
छूटती हुई नौकरी, अपमान और असुरक्षा
के तनाव में टूटते हुए मस्तिष्क से
निकली है कोई कविता
जिसके क्रोध और दुख और घृणा में
कला है
ख़ाली बरतनों, दवाइयों की शीशियों
और मृत्यु की गहरी गन्ध से भरे
कमरे में
हँसता है वह ढाई साल का बच्चा
और उसके दूधिया दाँतों में
ग़ज़ब की चमक है !