भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सलवार की गाँठ / दोपदी सिंघार / अम्बर रंजना पाण्डेय

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:23, 11 अगस्त 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दोपदी सिंघार |अनुवादक=अम्बर रंजन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अम्मा ने समझाया बार-बार
जिनगी में बहुत जरूरी हो गई गाँठ
खींच कर लगाई गाँठ पर गाँठ

बाँध-रखना अच्छे से
खुल न जाए यहाँ- वहाँ
खेलते- कूदते हुए
उठते बैठते हुए ,आते समय, जाते समय
देख लेना, समझ लेना, जान लेना, बूझ लेना
टोय टोय लेना गाँठ, कस कस लेना गाँठ

सखी दोपदी !
कैसे बताऊँ अम्मा को !
कैसे समझाऊँ अम्मा को !

खेत में, खलिहान में, रास्ते में, स्कूल में
परिवार में, पड़ोस में
गाँव में, देश में
कितनी तेज़ तेज़ धार वाली आँख
बाँधू सँभालू लाख

कहाँ- कहाँ ! कैसे-कैसे !!
खुल-खुल जाती गाँठ
खोल खोल दी जाती गाँठ
अम्मा लगाती जाती गाँठ पर गाँठ
खुल खुल जाती गाँठ, खोल दी जाती गाँठ।