भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मृत्यु तुम झूम कर आना / कल्पना पंत

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:10, 8 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना पंत |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मृत्यु! तुम
झूम कर आना
रात के रथ पर नहीं
चांदनी की झालर में
या फिर सुबह की रोशनी में मिल जाना
मैं तुम्हारा सुनहरा रूप पा सकूं
तुम आना
कि मैं
जाते पथ में किसी को जिंदगी दूं
किसी के जख्म-सी सकूं
कहीं रोशनी कर दूं
कहीं उल्लास मैं भर दूं
किसी को
नेह दे सकूं
किसी का दर्द ले सकूं
चषक में प्रेम जो भरा
प्रेममय ही दे सकूं
कहीं पर दृष्टि मैं पाऊँ
कहीं पर दृष्टि दे जाऊँ
अंत तक जिंदादिली देते
जिंदगी साथ ले जाना
मृत्यु तुम
झूम कर आना।