भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अकेली पृथ्वी / कजाल अहमद / जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 10 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कजाल अहमद |अनुवादक=जितेन्द्र कुम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
न तो ब्रह्माण्ड के श्वेत निकाय
उसे सुप्रभात कहते हैं
न ही हस्तनिर्मित तारे
उसे चूमते हैं
पृथ्वी —
कहाँ हैं
वे सारे गुलाब
उत्तम भाव रहित दफ़्न
जो मर-मिटे
मेरी झलक और ख़ुशबू के लिए ?
ये मटमैली गेंद अकेली है
इतनी अकेली कि
जैसे ही वह देखती है
चाँद का पैबन्द पहनावा
वह जान जाती है —
सूरज बहुत बड़ा चोर है
जो जलता है
असंख्य किरणों के साथ,
जो उसने संग रखी हैं
ख़ुद के लिए
और जो देखता है
चाँद और पृथ्वी को
एक किराएदार की तरह ।