भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

स्वप्न अधूरे किसके भरोसे छोड़ जाऊँ ए ज़िन्दगी / शिव रावल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:53, 1 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव रावल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम तो मुझे कुछ समझा ना पाई
मैं भला तुझे क्या सिखाऊँ ए-ज़िंदगी

तुझ से नाराज़ सही पर कहाँ जाऊँ ए-ज़िंदगी
मिले हैं लोग बड़े तेरे जैसे मुझे कईं मोड़ों पर

भूल गए हैं अग़र तो मैं भी क्यों याद दिलाऊँ ए-ज़िंदगी
माना के तुम संग होती हो कितने दिलाशों के साथ

हाथ छोड़ोगी इक दिन ये कैसे भूल जाऊँ ए-ज़िंदगी
खूबशूरत हो, हज़ारों रंग चढ़े है तुमपे और नायब हो तुम

तुम्हे खोने का डर है ये बात भला किसे बताऊँ ए-ज़िंदगी
लोग कहते हैं बहुत खुश हूँ मैं ज़िंदगी से अपनी

सैंकड़ों दर्द दिये हैं जो तूने, कैसे उन्हें छिपाऊँ ए-ज़िंदगी
तुम तो झाँक लेती हो मेरे कल-आज-कल में जब चाहो

मैं वह बचपन, वह जवानी वह गुज़रा वक़्त कहाँ से ले आऊँ ए-ज़िंदगी
मौत बैठी होगी ताक में मग़र डरता कौन है, स्वागत है

पर 'शिव' को बता ज़रा के स्वप्न अधूरे भला किसके भरोसे छोड़ के जाऊँ ए-ज़िंदगी