भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त से जब बड़ा नहीं होगा / पंकज कर्ण
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:37, 5 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज कर्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGhazal...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
वक़्त से जब बड़ा नहीं होगा
सामने तू खड़ा नहीं होगा
कौन कहता है तेरे गहने में
दर्द मेरा जड़ा नहीं होगा
मेरे हिस्से में जो भी आया है
वो ग़लत आँकड़ा नहीं होगा
जो ज़मी पर अभी गिरा पत्ता
आंधियों से लड़ा नहीं होगा
हुक़्म आया है जो हुक़ूमत से
कौन कहता कड़ा नहीं होगा
दिल तेरा दिल में है अभी 'पंकज'
रास्ते में पड़ा नहीं होगा