भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतना भी आसान कहाँ है ! / जगदीश व्योम

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:56, 24 अक्टूबर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जगदीश व्योम |अनुवादक= |संग्रह=इतन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतना भी
आसान कहाँ है
पानी को पानी कह पाना !

कुछ सनकी
बस बैठे-ठाले
सच के पीछे पड़ जाते हैं
भले रहें गर्दिश में
लेकिन अपनी
ज़िद पर अड़ जाते हैं

युग की इस
उद्दण्ड नदी में
सहज नहीं उल्टा बह पाना !

इतना भी
आसान कहाँ है
पानी को पानी कह पाना !!

यूँ तो सच के
बहुत मुखौटे
क़दम-क़दम पर
दिख जाते हैं
जो कि इंच भर
सुख की ख़ातिर
फ़ुटपाथों पर
बिक जाते हैं

सोचो !
इनके साथ सत्य का
कितना मुश्किल है रह पाना !

इतना भी
आसान कहाँ है
पानी को पानी कह पाना !!
 
जिनके श्रम से
चहल-पहल है
फैली है
चेहरों पर लाली
वे 'शिव' हैं
अभिशप्त समय के
लिये कुण्डली में
कंगाली

जिस पल शिव,
'शंकर' में बदले
मुश्किल है
ताण्डव सह पाना !

इतना भी
आसान कहाँ है
पानी को पानी कह पाना !!