भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोपहर-चित्र / विजयदेव नारायण साही
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:45, 18 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजयदेव नारायण साही |संग्रह=मछलीघर / विजयदेव ना...)
धू: धू: धू:
आग और गुबार का
लाल-लाल बवण्डर
पछाड़ खाता है
मकानों, मैदानों, नदियों, वीरानों पर :
बंद दरवाज़े से लगा हुआ
आहट सुनता दबीज परदा
हिल उठता है ।
सफ़ेद कबूतरों का जोड़ा
गोद में बैठे बच्चों-सा
खपरैल के नीचे कार्निस से
कमरे की भीगी फ़र्श को देखता है
दुबके हुए लोग, लू ।