भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख लो ये है सियासत / हरिवंश प्रभात
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:54, 7 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
देख लो ये है सियासत कार गुज़ारी आजकल।
है सदन में कुर्सियों से मारामारी आजकल।
धन बरसता है कुबेरों के घरों में हर समय,
और गरीबों की है क़िस्मत, सूखी क्यारी आजकल।
आन्दोलन करनेवाले हैं उपेक्षा के शिकार,
और लफंगों गुंडों की है रंगदारी आजकल।
खिंच रहे हैं अच्छे लोगों की ही टांगें लोग सब,
और बुरे लोगों की बनती ख़ूब यारी आजकल।
हो गए सुख चैन सब हैं, घर के रिश्तों में हराम,
अपनी चलती है न कोई होशियारी आजकल।
अब ज़रूरत है हमारे देश को इंसान की,
वरना लुट जाएगी इज़्ज़त बारी-बारी आजकल।
रह गये ‘प्रभात’ केवल सब दिखाने के लिए,
हो गए हैं धर्म, जाति, रिश्तेदारी आजकल।