Last modified on 8 नवम्बर 2023, at 00:04

समझौतों की बेड़ी में / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:04, 8 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समझौतों की बेड़ी में जब देश बेचारा अपना है।
जितना गिरवी होता जाये, बुलंद सितारा अपना है।

रुकी हुई है देश की सेना, अपनों ही की साज़िश है,
फिर भी आगे बढ़ते रहना, लक्ष्य हमारा अपना है।

भ्रष्टाचार के अंगद ही ने, अपना पाँव पसारा है,
दहशत गरदों ने फैलाया, धुप्प अन्धेरा अपना है।

बारूदी सुरंगी बस्ती-बस्ती, बिछी हुई भी देखी है,
ख़ौफ़ से जिसके सहमा-सहमा, हर बनिहारा अपना है।

कारपोरेट की दुनिया लगती, आफ़त लाएगी ‘प्रभात’,
देखो इसने नए सिरे से, पाँव पसारा अपना है।