Last modified on 17 नवम्बर 2023, at 00:21

लिए मैं होठों पर आया / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:21, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

लिए मैं होठों पर आया सुनाने बाबूजी,
उभरते दिल के हैं तेरे तराने बाबूजी।

मेरी हँसी का ठिकाना नहीं रहा यारों,
लगे परी की कहानी सुनाने बाबूजी।

मेरे ग़मों से वह ग़मगीन ही तो रहते थे,
नहीं बनाते वह हरगिज़ बहाने बाबूजी।

नहीं है कोई भी ग़म मुझको इस ज़माने में,
ग़मों की धूप में थे शामियाने बाबू जी।

मैं बात-बात पर यूँ ही जो रूठ जाता था,
ज़रूर आते थे मुझको मनाने बाबूजी।

सफ़र में जो भी रुकावट थी मेरी राहों में,
लगाए सब को हमेशा ठिकाने बाबूजी।

खिलौना चाँद-सा देते तो यह लगा मुझको
चले हैं चाँद पर भी घर बनाने बाबूजी।