Last modified on 17 नवम्बर 2023, at 00:37

गर हिम्मत है जज़्बा है / हरिवंश प्रभात

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:37, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गर हिम्मत है जज़्बा है तो पत्थर बनता पानी है।
तेरे संकल्पों में छुपी, सफलता की निशानी है।

इस दुनिया में अब किसी को कमतर भी ना जानों,
कल से बेहतर आज है उनकी, यह सबको समझानी है।

गौरैया बच्चों को खिलाने लायी धान की बाली है,
घर में है दो नन्हें बच्चे, जो इसकी निशानी है।

जिसको कोई पढ़ न सका, आज तलक वह राज है,
कैसी स्याही से लिखी भर उसने ग़ज़ब कहानी है।

सुबह सवेरे उठ के जाते हो तुम तो दूर बहुत ही,
साथ हमें भी ले लो अपने, रुत ये बड़ी सुहानी है।

टूटे-फूटे शब्दों में मैं भी तो कुछ कहता हूँ,
तू सुनाने के लायक नहीं, जो भी मुझे सुनानी है।

हमसे जो है शिकवा शिकायत, आज ही उसको दूर करो,
दुनिया से ‘प्रभात’ सभी को, एक न एक दिन जानी है।