भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तैर नदी में पार उतरना / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:41, 17 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=छ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तैर नदी में पार उतरना, मुझको अच्छा लगता है।
गीत सुनाना, प्यार भी करना, मुझको अच्छा लगता है।

ख़त लिखने में उनको मेरी कितने क़लमें टूट गयी,
कभी-कभी कुछ टूटते रहना, मुझको अच्छा लगता है।

जाड़ा भले निकल जाये, फिर भी जाड़ा आएगा,
उनको स्वेटर बुनते दिखना, मुझको अच्छा लगता है।

कितने ज़ख़्म मिले हैं अबतक, इसका कोई हिसाब नहीं,
नये ज़ख्मों का स्वागत करना, मुझको अच्छा लगता है।

अपने प्राण बचाने में है, जुगत लगाते सब कितने,
अपने प्राण को गिरवी रखना, मुझको अच्छा लगता है।

उनकी सूरत हाय क़यामत लगती सारी दुनिया में,
शामिल ग़ज़ल में उनको करना, मुझको अच्छा लगता है।

अंतिम बार मुझे उसने है, छोड़ा जिस चौराहे पर,
अब आगे ना पीछे हटना, मुझको अच्छा लगता है।