भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सूर्य किरण / कानेको मिसुजु / तोमोको किकुची

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:11, 21 नवम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कानेको मिसुजु |अनुवादक=तोमोको कि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूर्य के अनेक दूत
आसमान से एक साथ निकल पड़े,
रास्ते पर दक्खिनी हवा से मिले ।
हवा ने पूछा —
तुम लोग कहाँ, क्या करने जा रहे हो ?

एक दूत ने बताया —
धरती पर प्रकाश फैलाऊँगा,
ताकि सब लोग अपना काम कर सकें ।

दूसरा दूत बहुत ख़ुश —
मेरी किरण से फूल खिलेगा,
दुनिया आनन्दित हो जाएगी ।

तीसरे दूत ने सहृदय धीमे-धीमे बताया —
एक धनुषाकार पुल बनाऊँगा,
उसकी अत्यन्त स्वच्छ आत्मा ।

अन्तिम दूत मुरझाया —
फिर तो मैं भी ’छाया’ बनाने
आपके साथ निकलूँगा ।

मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची