भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नहीं कहूंगा मैं चाँद को रोटी / कुलदीप सिंह भाटी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:35, 28 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुलदीप सिंह भाटी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं कहूंगा मैं चाँद को रोटी,
नहीं ढूँढूंगा मैं प्रेम को चाँद में,
न ही मैं तोहफे में लानेे का वादा करूँगा कभी चाँद को।
चाँद की चमक से सजी उपमाओं और बिम्बों वाली कविता से
नहीं बटोरना चाहता हूँ
मैं सुर्खियाँ, तालियाँ और प्रशंसाएँ।

क्योंकि मैं नहीं रचना चाहता
ऐसे सपने अपनी उन कविताओं में
जो किसी भूखे को बहलाया करे,
जो प्रेमी को भ्रमित करे,
या जो किसी प्रेयसी से छल करे।

मैं चाँद को चाँद ही कहूंगा
जो दूर आसमान में रात में निकलता है
और उजाले की आहट पाते ही छिप जाता है।

मेरी कविताओं में उस चाँद की जगह होगी
भूखे की थाली में रोटी,
दो प्रेमियों के हाथ में एक दूजे का हाथ और
तोहफे में ज़िन्दगी भर साथ का अटूट विश्वास।
जिससे इन वास्तविकताओं से मैं पा सकूं
सृजन का सुकून, तृप्ति और
कर सकूं पीड़ाओं का प्रतिकार।