भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घृणा से बिल्कुल नहीं / केशव तिवारी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:14, 28 जनवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=केशव तिवारी |अनुवादक= |संग्रह=नदी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घृणा से नहीं बिल्कुल नहीं
प्रेम करने की कोशिश में
मारा जाऊँगा
किसी हत्यारे, किसी भय से नहीं
शान्ति के आश्वासनों पर किए विश्वास
से मरूँगा
धूर्तों की धूर्तताओं से तो बच लूँगा पर
हे सन्तो ! आपके आप्त वचनों से
न बच पाऊँगा