भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जग ने कैसा मुझको बना दिया / 'सज्जन' धर्मेन्द्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:19, 26 फ़रवरी 2024 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जग ने कैसा मुझको बना दिया।
सबके जैसा मुझको बना दिया।

नफ़रत की थी जिस से जीवन भर,
रब ने वैसा मुझको बना दिया।

गा-गा कर सबने इसकी महिमा,
केवल पैसा मुझको बना दिया।

भूल हुई दुनिया से तो भुगते,
क्यों कर ऐसा मुझको बना दिया।

मान ख़ुदा लूँगा उसको जिसने,
मेरे जैसा मुझको बना दिया।