भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पहन रखी हैं तअस्सुब की बेड़ियाँ अब भी / नफ़ीस परवेज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 27 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नफ़ीस परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहन रखी हैं तअस्सुब की बेड़ियाँ अब भी
सुलग रहीं हैं सियासत से बस्तियाँ अब भी

नई सहर को नई रोशनी के नाम करें
कि बंद क्यों हैं उजालों की खिड़कियाँ अब भी

मक़ाम और कई ज़िंदगी में आने हैं
मिलेंगे साँप कई और सीढ़ियाँ अब भी

किसी से राब्ता मेरा नहीं है बरसों से
न जाने क्यों ये सताती हैं हिचकियाँ अब भी

ख़िज़ाँ के रोके से रुकती कहाँ बहारें हैं
खिलेंगे फूल तो आयेंगी तितलियाँ अब भी