भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई तो है जो अँधेरों में भी उजाला है / नफ़ीस परवेज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:51, 27 फ़रवरी 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नफ़ीस परवेज़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई तो है जो अँधेरों में भी उजाला है
सफ़र हयात का आसान करने वाला है

लहकती शाख़ पर क़ायम है आशियाँ मेरा
सबा ने गोद में अपनी मुझे सँभाला है

किया सवाल तो दिल ने हमें यूँ बहलाया
ज़रा-सी देर में मौसम बदलने वाला है

करें भी ज़िक्रे-वफ़ा किस लिए ज़माने में
ये मुद्दआ ही नहीं क्यों इसे उछला है

अता हुए हैं हमें अश्क जो ज़माने से
मिरे लबों ने तबस्सुम में उनको ढाला है

वो मुद्दतों से नहीं है मिरी निगाहों में
न जाने दिल ने उसे क्यों नहीं निकाला है