भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थोड़ा-सा संकोच / शुभम श्रीवास्तव ओम

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:43, 1 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभम श्रीवास्तव ओम |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

चेहरा हुआ
ओढ़कर मेकअप
एक अदा से वह मुस्काती।

हाव-भाव में
चाल-चलन में
कुछ फूहड़ता है
थोड़ा सा संकोच
साथ उधड़न के
जुड़ता है

देह-भाव
अश्लील इशारे
करती भी है और लजाती।

शोभा-सभा
वस्तु बनकर सब
सुनना-सहना है
कुछ हाथों का
छू लेने की
हद तक बढ़ना है

औरत कहना
भूल चुकी है
खुद को केवल देह बताती।
पर हैं
पिंजड़े हैं
उड़ान की निश्चित दूरी है
कितनी टीस
घुटन कितनी
कितनी मजबूरी है

आग-आग
आँखों के आगे
एक पैर पर भूख नचाती।