भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम आयीं कुछ इस तरह / निमिषा सिंघल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:39, 8 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निमिषा सिंघल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माया बँध बंदी सभी
हैं अमर्त्य भावनाएँ ,
अभियुक्त तुम इस जीवन की,
आत्महंता लालसायें ।

मैं जिये बस जा रहा था,
मंजिल थी न विराम था।
आग थी न चांदनी थी
दिल को न आराम था।

हे प्रिय!
आना तुम्हारा
दुःख मेरा सब सोखता ।
है विरोधाभास जीवन
जीवन ताराजू तोलता।

बहती हो अंगार जिसमें
बिजली के से फूल की,
हैं चमकती ऑंखें हिरनी
तड़ित-सी है देह भी।
 
नाद हो अनहद ह्रदय की
मौन का संगीत सी।
बज उठी हो झाँझ जैसे,
आत्मा के गीत सी।
 
फेन बिखरा दूधिया सागर का
जगमग रात-सी।
रात में खिलती कली तुम
चंपा की बरसात सी।
 
रातभर बरसी हो बदली,
जैसे रेगीस्तान में,
तुम आयी कुछ इस तरह
अंधेरे में रोशनदान सी।