Last modified on 31 मई 2024, at 15:04

इंतजार / प्रिया जौहरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:04, 31 मई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रिया जौहरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये प्रेम पूरा नहीं होगा इस जन्म में
जैसे पूरा नहीं हुआ था
शिवऔर सती का पर
यकीन करो
जब बन जाऊँगी मैं
सती से पार्वती
तब बन जाऊँगी तुम्हारी
तब तक के लिए प्रेम की
इस तपस्या में
रख लो इस प्रेम का शव
अपने कंधे पर
जैसे शिव ने रखा था
सती के शव को
और विचरण करो
शिव की तरह इस सम्पूर्ण संसार मे
मैं साथ में हूँ तुम्हारे इस यात्रा में
जहाँ-जहाँ सती के अंग गिरे थे वहाँ
शक्तिपीठ बन गए थे
पर हमारे प्रेम में
मेरे अंग जहाँ जहाँ
गिरेंगे वहाँ-वहाँ एक
प्रेमपीठ बनेगा
जहाँ जहाँ प्रेम छलकेगा
वहाँ वहाँ मेरा तुम्हारा
कैलाश होगा ।