भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मणिकर्णिका / शिवांगी गोयल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:11, 1 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवांगी गोयल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काश!
काश की मणिकर्णिका घाट पर एक शाम,
किसी चिता के पास बैठे हम दोनों
चिता से उठता धुआँ देखते,
एक साथ, हाथ पकड़कर
महसूस करते कि ख़ाक हो जाना क्या होता है
उस पल की मजबूती और कमजोरी, शब्द नहीं बयाँ कर सकते
वो आग की लपटें जो सब कुछ जला देने की कुव्वत रखती हों,
उनके सामने ख़ुद को जलने देना
अपने सुकून की बाहों में
क्या अलग ही जायका देता होगा ना!
यूँ भी, मैंने हमेशा महूसस किया है
कि तुम मणिकर्णिका से पावन हो;
तुम तक पहुँचने के लिए
मुझे या तो 'गंगा' होना पड़ेगा या 'मुर्दा'।