भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़िल्मों में आत्महत्या / ज्योति शर्मा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:29, 3 जून 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योति शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=नै...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या लोग फ़िल्में देखकर आत्महत्या करते है
फ़िल्में देखकर कभी प्यार तो किया नहीं
आत्महत्या क्या करेंगे
जो लोग ऐसा सोचते है वे कितने नादान है प्रभु
इन्हें सदबुद्धि दे
कविताओं से क्या स्त्रियाँ आज़ाद हुई है
या आज़ाद स्त्रियाँ कविताएँ लिखती है
जो सोचते है उनकी कविताओं से क्रांति आएगी
उन्हें सदबुद्धि दे प्रभु
विमर्श से क्या दुनिया बदल जाएगी
विमर्श करके हम सभी औरतों को
घर चले जाना है
आदमी की कमाई रोटी तोड़ने
यह कहकर कि घर चलाना भी तो नौकरी है
अगर घर चलाना नौकरी है
तो मैं किसकी नौकर हूँ प्रभु।