भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ग़ज़ल / सरयू सिंह 'सुन्दर'
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:30, 17 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरयू सिंह 'सुन्दर' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अटल संकल्प का मानव हिमालय को हिला सकता ।
सफलता का सुमन वह पत्थरों पर भी खिला सकता ।
लुटा विश्वास जो, मानव बना निष्प्राण लगता है,
उसे संजीवनी देकर अचानक वह जिला सकता ।
कठिन पथ पर पहाड़ों सी खड़ी जो लाख बाधाएँ,
उन्हें वह ठोकरों से तोड़ माटी में मिला सकता ।
निराशा - सिन्धु में डूबे नपुंसक - से बने हैं जो,
उन्हें पुरुषत्व देने के लिए अमृत पिला सकता ।
उधर की मेखला हिलती, जिधर वह पग बढ़ाता है,
कि अपने बाहुबल से जीत अलका का किला सकता ।
गगन को बाँधकर वह तो धरा के पाँव पर पटके,
कि वह निर्बल जनों को विश्व भर का बल दिला सकता ।
सदा ही युगपुरुष होता अनोखा और चमत्कारी,
पुरातन हो गया है जो, बदल वो सिलसिला सकता ।