भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पार्क / राजेश अरोड़ा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 27 जुलाई 2024 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजेश अरोड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचता हूँ
ऐसा एक पार्क बनाऊँ
जिसमें हो
हरी दूब
फूलों की क्यारी
और एक छोटा तालाब
तैरती हों मछलियाँ जिसमें

खेलते हों बच्चे
झूले पर चढ़े ऐसे
जैसे जीत ली हो
दुनिया कोई

एक कोने में हो
कदम का पेड़
जिसके नीचे बैठ
बातें करें
बबली और सोनी

बारह मास
खिलते हो फूल
हँसते हो बच्चे
हाथ में हाथ लिये
चलते हो प्रेमी

सोचता हूँ
एक पार्क बनाऊँ
जिसके दरवाज़े
खुले रहे सबके लिये।