भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार तो तब होता / ऋचा दीपक कर्पे

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:56, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैंने कहा,
मैं बात नहीं करना चाहती
और तुम मान गए!
प्यार तो तब होता,
जब मैं बात ना करती
और तुम
मुझसे कहलवा लेते
वे सारी बातें
जो मैं खुद से भी ना कह सकी....
 
मैंने कहा,
मैं मिलना नहीं चाहती
और तुम चले गए!
प्यार तो तब होता
जब मैं इंकार करती मिलने से
और तुम पकड़ लेते मेरा हाथ
यह कह कर कि
जब तक मैं तुम्हें देख ना लूँ
जी भर कर
जाने नहीं दूँगा तुम्हें
 
मैंने कहा,
मुझे अकेला छोड़ दो
और तुमने छोड़ दिया!
प्यार तो तब होता
जब सजा देते तुम अपनी
मौजूदगी से मेरी तनहाइयों को
यह कहकर कि
अब तुम सिर्फ तुम
और मैं सिर्फ मैं नहीं
मैं और तुम
अब हम हैं...