भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओस की बूंदें / ऋचा दीपक कर्पे

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:56, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्दियों की गुलाबी सुबह
धुंध की शाल लपेटे चलते हुए
मैंने मौन वृक्षों की आहटें सुनी
मुझे लगा चुपके-से कुछ कहा तुमने

एक-दूसरे के करीब बैठे
ठिठुरते पंछियों की ओर देख
मुझे याद आ गए वो जादुई पल
मैंने महसूस की तुम्हारी सांसों की खुशबू

अधखिले अलसाए-से फूल
गुनगुनाते रहे अपनी ही धुन में
पता नहीं मुझे ऐसा लगा
जैसे शायद पूछ रहे थे पता तुम्हारा...

और अचानक ही
ढुलक गई तुम्हारी सैकड़ों यादें
मेरे नेत्र पल्लवों से
ओस की बूंदें बनकर...