भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादें, प्रेम और अनुभूति / ऋचा दीपक कर्पे
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:57, 18 जनवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ऋचा दीपक कर्पे |अनुवादक= |संग्रह= }}...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यादें, प्रेम और अनुभूति
जरूरी नहीं
किसी की याद आने पर
उससे बात ही की जाए
बिलकुल वैसे ही
जैसे किसी को महसूस करने के लिए
उसे छुआ जाए
और हाँ,
किसी से प्यार करने के लिए
उसका पास होना भी तो
जरूरी नही
यादें, प्रेम और अनुभूति
ईश्वर की तरह है
अदृश्य किंतु सत्य
और हाँ,
हमेशा साथ