भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हमें चित्र जिसका दिखाया गया / राकेश कुमार

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:47, 16 फ़रवरी 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राकेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमें चित्र जिसका दिखाया गया।
न मंडप में उसको बिठाया गया ।

भरोसा दिया था जिन्होंने हमें,
उन्हें ख़ूब व्यंजन खिलाया गया।

हमें चाँद तारे लगे घूमते,
तभी सात चक्कर घुमाया गया।

हुए भस्म अरमान जब अग्नि में,
 विवाहित हमें तब बताया गया ।

न किस्सा किसी से कभी कह सके,
हमें किस तरह से फँसाया गया।

न चारा हमारे रहा सामने,
समझ भाग्य रिश्ता निभाया गया ।