भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साधना है ख़ुद को / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:07, 22 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बारिश तेज थी
मंजिल गुम थी
निशान मिटते गए
ताजी धुली राह
दूर तलक बलखाती
जाने किस मोड़ पर मुड़ गई
किसी ने बताया था
ऐसी एक भी
रेखा नहीं हथेली पर
जो ज़िन्दगी को
ठिकाने पर पहुँचा दे
इंतजार भी तो मगर
किस बात का ?
कोई आहट भी तो नहीं होती
कोई ख़ुशबू ,कोई पैगाम
जो पहुँचा दे ठिकाने तक
जिसके बरअक्स उभर आएँ
कुछ ऐसे निशान
जिनके सहारे खड़ी हो सके
मीनार लक्ष्य की
तब ख़ुद को साधना होगा
सोच लेना होगा
नहीं चलना है पदचिन्हों पर
बना लेना है दुर्गम राहों पर
कुछ पगडंडियाँ कुछ पड़ाव
कि जिन पर चलकर पहुँच जाएँ
भटके हुए
मंजिल तक