भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फुहारे / संतोष श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:52, 30 मार्च 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संतोष श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ऐसा ही मौसम
समाया है मुझ में
कहाँ होश रहता
जो पड़ती फुहारें
कुछ तो रही होगी
मजबूरी उनकी
जो टूटी हैं बादल से
जमकर फुहारें
हर एक बूंद झलकाए
तस्वीर तेरी
हर एक बूंद देती है
दस्तक घनेरी
नहीं पढ़ सकोगे
मुझे याद रखना
मैं काग़ज़-सी भीगी
थी ज़ालिम फुहारें