भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सावन आना तुम / शिव मोहन सिंह

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:17, 12 मई 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिव मोहन सिंह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{K...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दादुर झींगुर गीत सुनाते,
नूपुर है गुमसुम ।
दिन फुहार के मन को भाते,
सावन आना तुम ।

भीग गयी है मन की माटी
अंकुर फूटे हैं ।
जाने को उस पार लहर के
लंगर छूटे हैं ।
बीत रहे अब दिन अषाढ़ के
मत इतराना तुम ।
दिन फुहार के मन को भाते
सावन आना तुम ।

नजरों में इठलाती बूँदें
रुनझुन रचती हैं ।
रोम रोम में छुअन रेशमी
सिहरन भरती हैं ।
पुरवाई तो पेंग भरेगी
कजरी गाना तुम ।
दिन फुहार के मन को भाते
सावन आना तुम ।

धानी चूनर ओढ़ धरित्री
स्वप्न सजाएगी ।
नदिया लेकर थाल शगुन की
जल छलकाएगी ।
एक हरेला पर्व मना लें,
ऐसे आना तुम ।
दिन फुहार के मन को भाते
सावन आना तुम ।