भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मोर / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 4 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आसमान में बादल घिरते,
जी भरकर इठलाता मोर ।
झूम-झूम अपनी मस्ती में,
सबको नाच दिखाता मोर ।
अपने पंखों को फैलाकर,
हमें बहुत ललचाता मोर ।
आओ, नाचें गाएँ हम भी,
सबको यह सिखलाता मोर l