भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिल्ली बोली म्याऊँ / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:01, 4 सितम्बर 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बिल्ली बोली म्याऊँ,
पास तुम्हारे आऊँ ।
अच्छे लगते दूध-दही,
उनको क्यों तुम छिपा रही ?
जी करता चोरी-चुपके,
सबको चट कर जाऊँ..!
बिल्ली बोली म्याऊँ ।
खीर भरी रक्खी प्याली,
उसको कर दूँगी ख़ाली ।
आँख बचा धीरे-धीरे,
मौज- मज़े से खाऊँ..।
बिल्ली बोली म्याऊँ ।
मुँह में भरा हुआ पानी,
करो नहीं आनाकानी ।
मुझको भी खाने तो दो,
मैं कैसे समझाऊँ..?
बिल्ली बोली म्याऊँ ।